बच्चेदानी में गांठ होने के कारण : महिलाओं के बच्चेदानी में गांठ यानि की फाइब्रॉइड की समस्या आनुवांशिक हो सकती है। या फिर महिलाओं के हार्मोन के स्त्राव में आए उतार-चढ़ाव, बढ़ती उम्र, मोटापा, प्रेग्नेंसी आदि की वजहों से ये परेशानी हो सकती हैं।
महिलाओं के बच्चेदानी में गांठ होने के 10 लक्षण?
1 .माहवारी के समय ज्यादा रक्तस्राव के साथ थक्के होना बच्चेदानी में गांठ के संकेत हो सकते हैं।
2 .महिलाओं को कमजोरी महसूस होना, पेट में सूजन, कब्ज, पैरों में दर्द आदि की समस्या होना फाइब्रॉइड के संकेत हो सकते हैं।
3 .बार-बार पेशाब आना, मासिक धर्म के समय दर्द होना, मासिक धर्म का सामान्य से अधिक दिनों तक चलना भी इसके संकेत हो सकते हैं।
4 .नाभि के नीचे पेट में दबाव या भारीपन महसूस होना। साथ ही साथ प्राइवेट पार्ट से खून आना भी फाइब्रॉइड के संकेत हो सकते हैं।
5 .अगर किसी महिला के नाभि के नीचे पेट में दर्द या पीठ के निचले हिस्से में दर्द होता हैं तो ये गांठ यानि की फाइब्रॉइड के संकेत हो सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment