28 अप्रैल से चलेगी दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन नंबर 09817 : कोटा-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक प्रत्येक शनिवार को कोटा से 21.05 बजे खुलेगी और अपने सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 18.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09818 : दानापुर-कोटा समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 21.30 बजे खुलेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी।
नोट : ट्रेन नंबर 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा समर स्पेशल ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी-दमोह-सागर के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।
0 comments:
Post a Comment