खबर के अनुसार शहर के दक्षिणी क्षेत्र के मणिनगर, वटवा, नारोल, इसानपुर, लांभा, खोखरा सहित क्षेत्रों में 29 सड़कों के निर्माण को लेकर तैयारी की जा रही हैं। इन इलाकों में टूटी पड़ी सड़कों के निर्माण से लोगों का आवागवन बेहतर हो जायेगा।
बात दें की अहमदाबाद नगर निगम के द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में खराब पड़ी सड़कों के निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शहर के कई इलाकों में नई सड़कों का निर्माण और सड़क नवीनीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया हैं।
दरअसल अहमदाबाद शहर में 1,41,156 मीटर लंबी 182 सड़कों को मानसून से पहले जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इन सड़कों के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ आवागवन भी सुगम हो जायेगा।

0 comments:
Post a Comment