अहमदाबाद में 333 करोड़ से बनेगा सीवरेज लाइनें

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में 333 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज लाइनें बनाई जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद के कई इलाकों से सीवर ओवरफ्लो होने के कारण प्रदूषित पानी की शिकायतें आ रही हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने इसे बदलने का फैसला किया हैं। चुनाव बाद इसका निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा, इसके लिए टेंडर हो चूका हैं। 

बता दें की निगम ने शहर के सेंट्रल जोन क्षेत्र में पानी और सीवरेज लाइनों को बदलने का निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव के बाद इस टेंडर प्रक्रिया को मंजूरी मिलेगी और निर्माण कार्य चालू कर दिया जायेगा। इसके निर्माण होने से लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा। 

दरअसल अहमदाबाद के खड़िया, जमालपुर, रायपुर समेत कई इलाकों में रोजाना 1000 से ज्यादा शिकायतें सिर्फ बढ़ते सीवेज की आती हैं। जिसे देखते हुए अब निगम के द्वारा पुराने सीवरेज लाइन को बदलने का निर्माण लिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment