अहमदाबाद : 6 हजार से ज्यादा लोग हीमोफीलिया से पीड़ित

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 6 हजार से ज्यादा लोग हीमोफीलिया से पीड़ित हैं। इसकी संख्या में प्रतिदिन इलाज देखने को मिल रहा हैं। इसलिए लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद में हर हफ्ते 200 से 250 लोग इस बीमारी का इलाज कराने आते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में हीमोफीलिया मरीजों के लिए एक डे-केयर सेंटर बनाया गया है। जिसमे आपातकालीन मरीजों को दवा से लेकर फिजियोथेरेपी की सुविधा मिलती हैं। 

हीमोफीलिया बीमारी क्या है: हीमोफीलिया एक आनुवांशिक बीमारी है जिसमें शरीर पर चोट लगने के बाद खून बहना बंद नहीं होता है। साथ ही साथ रक्त ठीक से नहीं जमता है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति को ऐसी समस्या होती हैं तो उसे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। 

अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में मेडिसिन विभाग के प्रमुख ने जानकारी देते हुए कहा है की यह बीमारी बीमारी पुरुषों में अधिक पाई जाती है, जबकि महिलाओं में यह उनके करियर के चरण में देखी जाती है। इस बीमारी में चोट लगने पर कम से कम एक मिनट और ज्यादा से ज्यादा 3 मिनट तक खून बहता रहता हैं।

0 comments:

Post a Comment