अहमदाबाद-दानापुर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में रेलवे ने अहमदाबाद और दानापुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। यात्रीगण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

अहमदाबाद-दानापुर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 09417 : अहमदाबाद-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 09:10 बजे अहमदाबाद से खुलेगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 20:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 09418 : दानापुर-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 23:50 बजे दानापुर से खुलेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 11:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment