अहमदाबाद : टाटा देशभर में बनाएगा चार्जिंग स्टेशन

अहमदाबाद : देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी के साथ बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए टाटा ग्रुप देशभर में कई स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेगी। इसको लेकर टाटा ग्रुप के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। 

खबर के अनुसार देशभर में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टाटा समूह की कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएम) ने शेल इंडिया मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसआईएमपीएल) के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता किया हैं।

बता दें की टाटा पैसेंजर और शेल इंडिया दोनों कंपनियां लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। साथ ही साथ देशभर में चार्जिंग स्टेशन का भी निर्माण करेगी, ताकि इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों को चार्जिंग में किसी तरह की दिक्कत न हो। 

दरअसल भारत में बहुत से लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं। लेकिन चार्जिंग स्टेशन की कमी होने के कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहन नहीं खरीदते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब टाटा समूह देशभर में कई स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाएगी।

0 comments:

Post a Comment