शीघ्रपतन क्या हैं : पुरुष की इच्छा के विरुद्ध उसका वीर्य अचानक स्खलित हो जाए उसे शीघ्रपतन कहते हैं। इस समस्या के कारण पुरुष स्त्री से सहवास करते हुए जल्द ही वीर्यपात हो जाते हैं। इससे छुटकारा के लिए होम्योपैथिक दवा का सेवन कर सकते हैं।
शीघ्रपतन से छुटकारा पाने की होम्योपैथिक दवा?
1 .अर्जेंटीना नाइट्रिकम : संभोग का प्रयास करते समय पुरुष का इरेक्शन विफल हो जाता है, तो इस स्थिति में पुरुष डॉक्टर की सलाह पर इस होम्योपैथिक दवा का सेवन कर सकते हैं।
2 .एवेना सैटिवा : अगर किसी पुरुष को नपुंसकता के साथ शीघ्रपतन की समस्या हैं तो ऐसे में एवेना सैटिवा का उपयोग कर सकते हैं।
3 .एग्नस कास्टस : अगर किसी पुरुष में कई वर्षों तक तीव्र और लगातार यौन क्रिया करने के बाद अचानक नपुंसकता की समस्या विकसित हो गई हैं, वो इसका सेवन कर सकते हैं।
4 .कैलेडियम : यौन रुचि होने के बावजूद भी स्तंभन की स्थितिन न हो, या सोते समय बिना इरेक्शन के ही इजैकुलेशन हो, ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेकर इस दवा का सेवन कर सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment