पेशाब की पथरी का काल है ये पौधा, तुरंत गला देगा

हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हे पथरी की समस्या हैं। इस समस्या के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इस परेशानी को दूर करने में पत्थरचट्टा के पत्ते सबसे कारगर माने जाते हैं। 

पेशाब की पथरी का काल है ये पौधा, तुरंत गला देगा?

पत्थरचट्टा का पौधा : आयुर्वेद में पत्थरचट्टा के पत्ते किडनी की पथरी का बेहरीन इलाज है, यह एक शक्तिशाली जड़ी बूटी माना गया है, जो पथरियों को तोड़ने और उसे गलाने का काम करता हैं। इससे पथरी की समस्या को दूर किया जा सकता हैं।

दरअसल कई बार पथरियां अक्सर पेशाब के रास्ते में फंस जाती हैं, जिससे पेशाब खुलकर नहीं आ पाता है या पेशाब के समय गंभीर दर्द का समना करना पड़ेगा, जिससे की लोगों को काफी दिक्कत होती हैं। ऐसे में पत्थरचट्टा के पौधों से इसका इलाज कर सकते हैं। 

ऐसे करें सेवन : पत्थरचट्टा के पत्ते को पीसकर मोटा चूर्ण बना लें और इससे काढ़ा बनाकर दिन में दो या तीन बार सेवन करें। इससे पेशाब की पथरी का आकार कम हो जाता है। साथ ही साथ बार-बार होने वाले पेशाब और दर्द से भी राहत दिलाता हैं।

नोट : बता दें की कई बार किडनी की पथरी की अलग-अलग स्थिति होती हैं। इसलिए इसका सेवन से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लें।

0 comments:

Post a Comment