गंजापन दूर कर देगा ये बीज, मिले तो लगा लें?
मेथी का बीज : आयुर्वेद के अनुसार मेथी के बीज में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों की जड़ों को पोषण पहुँचाता है। इसे गंजापन की समस्या दूर होती हैं। साथ ही बालों का ग्रोथ भी तेजी के साथ होता हैं। इसलिए आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे करें मेथी बीज का इस्तेमाल : अगर आप गंजापन की समस्या से ग्रसित हैं तो आप मेथी के बीज को पूरी रात भिगो दीजिए फिर सुबह उसे गाढ़ी दही में मिला कर अपने बालों और उसकी जड़ों में लगाइए। कुछ देर के बाद इसे धो लें। ऐसा करने से रूसी और सिर की त्वचा के विकार समाप्त होंगे। साथ ही साथ एस कुछ दिनों तक करते रहने पर बाल उगने लगेंगे और गंजापन भी समाप्त हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment