बक्सर : बिहार में फर्जी शिक्षकों पर एक्शन की तैयारी

बक्सर : बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने पर शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में फर्जी शिक्षकों पर एक्शन की तैयारी की जा रही हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा के प्रथम चरण में बी-टेट, सी-टेट, एस-टेट के रोल नंबर एवं प्रमाण पत्रों में 1051 प्रमाणपत्र डुप्लीकेट पाए गए हैं। इसमें से करीब दो दर्जन शिक्षक बक्सर जिले से भी हैं। इन टीचरों को चिह्नित किया गया हैं।

बता दें की जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र डुप्लीकेट थें, उनके भौतिक सत्यापन के लिए विभागीय जांच समिति ने तिथि निर्धारित की थी। लेकिन इस दौरान जांच में 420 शिक्षक उपस्थित नहीं हुए, जिसमे बक्सर के 16 टीचर थें। अब इन्हे विभाग के द्वारा एक और चांस दिया गया हैं। 

विभाग ने सभी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए इन शिक्षकों को 10 से 14 अप्रैल तक की अवधि तय किया हैं। इस अवधि में टीचर विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित हो कर अपने प्रमाणपत्र से संबंधित बाते रख सकते हैं। अगर ये टीचर नहीं आते हैं तो उन्हें फर्जी घोषित कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment