बवासीर ठीक करने की ये है होम्योपैथिक दवा?
1 .एस्कुलस हिप्पोकैस्टेनम (Aesculus Hippocastanum) : यदि किसी व्यक्ति के पेट में समस्याएं रहती हैं। साथ ही साथ बवासीर और लंबे समय तक कब्ज रहता हैं ऐसे लोगों के लिए ये होम्योपैथिक दवा कारगर साबित होती हैं। इससे बवासीर के दर्द और जलन से भी राहत मिलती हैं। आप डॉक्टर की सलाह लेकर इसका सेवन कर सकते हैं।
2 .एलो सोकोट्रिना (Aloe socotrina): यदि किसी बुजुर्ग व्यक्ति को पेज में कब्ज रहता हैं, खूनी बवासीर होती हैं या बवासीर की गांठों का अंगूर के गुच्छे की तरह गुदा से बाहर निकल आता हैं और गुदा में अत्यधिक भारीपन महसूस होता हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं।
3 .पल्सेटिला निग्रिकेंस (Pulsatilla Nigricans): यदि किसी व्यक्ति को बिना रक्तस्राव वाला बवासीर हैं। साथ ही बवासीर का दर्द होना, जो पीठ तक फैलता है और गुदा में गंभीर खुजली और चुभन होती हैं तो वो डॉक्टर की सलाह लेकर इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment