बवासीर क्या हैं: बता दें की बवासीर एक ऐसी बिमारी हैं, जिसमे मलाशय और गुदा के निचले हिस्से में वैरिकोज़ नसों में सूजन आ जाती हैं और जख्म बन जाता हैं। जिससे शौच करते समय लोगों को तेज दर्द और जलन का सामना करना पड़ता हैं।
बवासीर का काल है ये आयुर्वेदिक पत्ते, मिले तो चबा लें?
बेल के पत्ते : बेल के पत्ते पाचन और नियमित मल त्याग में सहायता करते हैं। आयुर्वेद के अनुसार बेल के पत्ते में एंटी इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुण पाए जाते हैं जो बवासीर की समस्या को तुरंत ठीक कर देता हैं और सूजन की समस्या को भी खत्म कर देता हैं।
ऐसे करें बेल के पत्ते का सेवन :
बवासीर की समस्या को दूर करने के लिए आप बेल के पत्तों का काढ़ा बनाकर नियमित सेवन करें। अतिरिक्त पाचन लाभ के लिए बेल फल के गूदे का उपयोग करें, इससे बवासीर से राहत मिलेगी और आपकी ये परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment