बवासीर के मस्से को तुरंत खत्म करती है लेजर सर्जरी

न्यूज डेस्क: अगर आप बवासीर की समस्या से ग्रसित हैं तो इस समस्या को कई तरीकों से ठीक किया जाता हैं। इसमें कुछ लोग दवा की सहायता से इसे ठीक करते हैं तो वहीं कुछ लोग लेजर सर्जरी के मध्यम से आधा घंटे के अंदर बवासीर से छुटकारा पा लेते हैं। 

बवासीर के मस्से को तुरंत खत्म करती है लेजर सर्जरी?

लेज़र सर्जरी: बात दें की लेज़र सर्जरी आज की सबसे आधुनिक और कारगर बवासीर की सर्जरी मानी जाती है। इस सर्जरी के दौरान लेज़र की किरणे से बवासीर के मस्सो को जलाकर सिकुड़ा जाता है और फिर बवासीर को खत्म कर दिया जाता हैं।

आपको बता दें की इस सर्जरी में किसी भी प्रकार से चीर फाड़ के बिना ही बवासीर के मस्सों को निकाल दिया जाता हैं। सबसे अच्छी बात यह है की इस लेजर सर्जरी में किसी भी तरह का खून नहीं निकलता हैं। साथ ही साथ इससे दर्द भी नहीं होता हैं।

दरअसल यह लेज़र सर्जरी सुबह के समय की जाने वाली सर्जरी है जिसमें बवासीर रोग ग्रस्त व्यक्ति को 1 घंटों के अन्दर घर भेज दिया जाता है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति को बवासीर से संबंधित समस्या हैं तो डॉक्टर की सलाह पर लेजर सर्जरी करा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment