खबर के अनुसार डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने को लेकर जिले के अलग-अलग इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत वाहनों की जांच की जा रही हैं।
बता दें की बक्सर जिले के विभिन्न इलाकों में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच चल रही हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने कुल 36500 रुपए का जुर्माना वसूला है। वहीं कई वाहनों पर क़ानूनी कार्रवाई भी की गई हैं।
अगर आप बक्सर जिले में वाहन चलाते हैं तो आप ट्रैफिक नियमों का पालन करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहने, वहीं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए और गाड़ी के सभी दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस भी साथ रखें।
0 comments:
Post a Comment