यूपी के राजस्व विभाग में 2000 से ज्यादा पद खाली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वाणिज्य कर विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व विभाग में कर्मचारियों के 2000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, जिसमे तत्काल भर्ती की जरूरत हैं। ताकि विभाग के काम कार्य में कोई दिक्कत न आये।

खबर के अनुसार इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर अधिकारी सेवा संघ ने प्रमुख सचिव राज्यकर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही साथ जल्द से जल्द भर्ती कराए जाने की मांग उठाई है जिससे कामों का निपटारा समय पर किया जा सके और कर्मचारियों पर ज्यादा बोझ भी न आए।

बता दें की यूपी के वाणिज्य कर विभाग में सबसे ज्यादा कनिष्ठ सहायक के 1126 पद खाली हैं। जबकि आशुलिपिक के 616 पद खाली है। वहीं संग्रह अमीन के 230, उर्दू अनुदेशक सह कनिष्ठ सहायक के 17, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-1 के 147 पद खाली हैं। 

इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग में लेखा परीक्षक के 23, सहायक लेखाकार के 25 और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 74 पद खाली है। इन पदों को जल्द भरे जाने की मांग वाणिज्यकर अधिकारी सेवा संघ ने उठाए हैं और सरकार से मांग की हैं की जल्द से जल्द इन खाली पड़े पदों को भरा जाए।

0 comments:

Post a Comment