2 देशों के पास हैं सबसे ज्यादा स्टील्थ युद्धक विमान

न्यूज डेस्क: एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 1000 से अधिक युद्धक विमान हैं जो "स्टील्थ" के रूप में योग्य हैं। जिसका अर्थ है कि ये विमान रडार से ट्रैक नहीं किया जा सकता हैं। ये स्टील्थ विमान सबसे ज्यादा अमेरिका और चीन के पास मौजूद हैं। 

खबर के अनुसार अमेरिकी सेना में करीब 630 F-35 हैं और करीब 1,800 और खरीदने की योजना है। जबकि अमेरिकी वायुसेना के पास 186 एफ़-22 रैप्टर लड़ाकू विमान हैं, जो पांचवी पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान हैं। इसके अलावे अमेरिका के पास और भी कई स्टील्थ युद्धक विमान मौजूद हैं। 

आपको बता दें की अमेरिकी सेना 20 B-2 बॉम्बर का इस्तेमाल करती हैं जो की स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस हैं। जबकि अमेरिका का B-1 बॉम्बर और B-21 बॉम्बर भी पूरी तरह से स्टील्थ हैं। वहीं अमेरिका को स्टील्थ टेक्नोलॉजी में चीन से कड़ी टक्कर मिल रही हैं।

दरअसल चीन के पास स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस 200 से अधिक जे-20 लड़ाकू विमान मौजूद हैं। चीन का लक्ष्य 2027 तक इस संख्या को 400 और 2035 तक 1,000 तक ले जाने की हैं। वहीं चीन के पास अमेरिका की तरह ही H-20 स्टील्थ बॉम्बर भी मौजूद हैं। 

0 comments:

Post a Comment