खबर के अनुसार एक दिन में बिहार में डेंगू के 53 नए मरीज मिले हैं। जिसमे सबसे ज्यादा 33 डेंगू मरीज पटना में मिले हैं। जबकि दरभंगा में 3, बेगूसराय में 3, मुजफ्फरपुर में 2, नालंदा में 2 और सीवान में भी डेंगू के 2 नए मरीज की पहचान की गई हैं।
वहीं, इसके अलावे बिहार के जहानाबाद, अरवल, भागलपुर, कटिहार, मधुबनी, नवादा, सारण और वैशाली में डेंगू के एक-एक मरीज मिले हैं। शनिवार को पटना के कंकड़बाग से 8, अजीमाबाद से 6, एनसीसी अंचल से 5, पटना सिटी से 4, बांकीपुर अंचल से दो और पाटलिपुत्र अंचल से एक मरीज की पहचान की गई हैं।
डेंगू से बचने के उपाय?
घर के आस-पास बारिश का पानी जमने न दें।
दिन या रात के समय सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
घर के आस-पास साफ़-सफ़ाई रखें, पानी के सभी बर्तनों को ढककर रखें।
मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
इमारतों के आस-पास मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव करें। मच्छर भगाने वाली कॉयल का प्रयोग करें।
0 comments:
Post a Comment