बिहार के 5 और झारखंड के 4 जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन

पटना : बिहार और झारखंड में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में बिहार और झारखंड के लोगों को भी बुलेट ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार केंद्र सरकार वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन परियोजना शुरू करने जा रही हैं। इसके लिए फाइनल डीपीआर पर काम चल रहा है। साथ ही साथ रूट में आंशिक बदलाव के बाद सर्वेक्षण कार्य भी अंतिम चरण में है। जल्द ही बुलेट ट्रेन के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू होगा। 

बता दें की यह बुलेट ट्रेन बिहार के 5 और झारखंड के 4 जिलों से गुजरेगी। इसका परिचालन बिहार के बक्सर,आरा, पटना, जहानाबाद, गया होते हुए झारखंड के हजारीबाग, कोडरमा, गिरीडीह, धनबाद से पश्चिम बंगाल के आसनसोल, बर्द्धमान होते हुए हावड़ा जायेगी। 

दरअसल इस बुलेट ट्रेन के लिए जल्द ही जमीन का अधिग्रहण शुरू किया जायेगा। ग्रामीणों को सर्किल दर से 4 गुणा मुआवजा मिलेगा। यह वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी। इसको लेकर सरकार के द्वारा तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment