खबर के अनुसार बिहार के पटना, पूर्णिया के साथ साथ मधेपुरा, सहरसा समेत अन्य कई जिलों में भी जमीन के दाम आसमान छूने लगा हैं। पटना से पूर्णिया के बीच बनने वाले इस नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के आसपास जमीन की खरीद-बिक्री बढ़ गई हैं।
बता दें की बिहार में बनने वाला यह नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पटना से समस्तीपुर, दलसिंहसराय, रोसड़ा, सिमरी बख्तियारपुर, उदाकिशुनगंज होते हुए पूर्णिया तक जाएगा। इस पूरे रास्ते में जमीन की कीमतों में बेतहाशा बढ़ेत्तरी देखने को मिल रही हैं।
दरअसल पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे से सटे ज्यादातर इलाकों में जमीन की कीमतें 4 लाख रुपये कट्ठा के आसपास होती थी। लेकिन कई जिलों में इसकी कीमतें बढ़कर 30 लाख रुपये कट्ठे तक पहुंच गई हैं। आने वाले समय में इसके दाम और भी बढ़ने के आसार हैं।
0 comments:
Post a Comment