खबर के अनुसार आज के समय में अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत और पाकिस्तान के पास एमआईआरवी (MIRV) यानी मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री वीकल तकनीक पर आधारित मिसाइलें मौजूद हैं। जो एक बार में कई टारगेट को तबाह कर सकती हैं।
7 देशों के पास हैं 'MIRV' बैलिस्टिक मिसाइलें?
1 .रूस : रूस का आरएस-28 सरमट सबसे शक्तिशाली सक्रिय मिसाइल हैं जो एक बार में 10 से 15 वारहेड ले जा सकता हैं।
2 .अमेरिका : यूजीएम-133 ट्राइडेंट II अमेरिका क एक सक्रिय मिसाइल हैं जो अपने साथ 8-14 वारहेड ले जा सकता हैं।
3 .यूनाइटेड किंगडम : यूजीएम-133 ट्राइडेंट II ब्रिटेन का एक सक्रिय मिसाइल सिस्टम हैं जो एक साथ 8-14 वारहेड ले जा सकता हैं।
4 .चीन : डीएफ-41 चीन का एक सक्रिय मिसाइल हैं, जो एक बार में 10 वारहेड तक ले जा सकती हैं। इसकी रेंज 12000 से 15000 किमी हैं।
5 .फ्रांस : एम51 फ्रांस का एक सक्रिय मिसाइल सिस्टम हैं जो एक बार में 6-10 वारहेड ले जा सकता हैं और अलग-अलग जगहों को तबाह कर सकता हैं।
6 .भारत : भारत का अग्नि-V सक्रिय मिसाइल हैं जो 3-6 (परीक्षणित) और 10–12 (परिचालन) वारहेड ले जा सकता हैं।
7 .पाकिस्तान : पाकिस्तान अपने मिसाइल अबाबील को लेकर ये दावा करता हैं की ये मिसाइल अपने साथ 3-8 वारहेड ले जा सकता हैं।
कई रिपोट्स ये दावा करती हैं की इजराइल के पास भी एमआईआरवी (MIRV) यानी मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री वीकल मिसाइल हैं।
0 comments:
Post a Comment