भारतीय सेना अब इस्तेमाल करेगी रोबोटिक खच्चर

नई दिल्ली: आज के वर्त्तमान समय में भारतीय सेना की ताकत तेजी से बढ़ रही हैं। इसी बीच एक खबर आ रही हैं की भारतीय सेना अब सीमा पर सामान ढोने के लिए रोबोटिक खच्चर का इस्तेमाल करेगी। इसको लेकर सेना का द्वारा तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार भारतीय सेना पहाड़ी इलाकों में खच्चरों की मदद से अपना सामान एक स्थान से दूसरी जगह पारर पहुंचाती है। लेकिन अब इन जानवरों के स्थान पर सेना रोबोटिक खच्चर का इस्तेमाल करेगी। जिससे जानवरों पर निर्भरता कम जाएगी।

आपको बता दें की रोबोटिक खच्चर के साथ भारतीय सेना लॉजिस्टिक ड्रोन्स यानी माल ढोने वाले ड्रोन्स खरीदने पर भी विचार कर रही है, ताकि सुदूर इलाकों में आने-जाने की लागत कम हो सकें। साथ ही साथ सेना को सामान ले जानें में भी आसानी हो सके।

दरअसल भारतीय सेना को रोबोटिक खच्चर बनाने में इंडियन इंस्टूट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू मदद कर रहा हैं। फिलहाल जिस रोबोटिक खच्चर का अभी ट्रायल चल रहा है, वो 70-80 किलोग्राम वजन उठा लेता हैं। जल्द ही इसे भारतीय सेना में शामिल किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment