खबर के अनुसार बिहार भूमि की वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आप जमीन का लगान ऑनलाइन के द्वारा भुकतान कर सकते हैं। साथ ही इस पोर्टल पर जाकर आप अपना खाता, जमाबंदी पंजी, भू-नक्शा, दाखिल-खारिज, और दूसरी भूमि सेवाएं भी ऑनलाइन ले सकते।
बिहार में घर बैठे जमीन का लगान Online भुगतान करें?
1 .आप वेबसाइट www.biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए।
2 .इसके बाद होम पेज पर "भू-लगान" या "ऑनलाइन लगान भुगतान" पर क्लिक करें।
3 .इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें। अगर नए यूज़र हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
4 .इसके बाद आप आपको अपना जिला, अंचल, हल्का, मौज़ा, और जमाबंदी से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी हैं।
5 .इसके बाद आपको रैयत का नाम, खाता संख्या, और प्लॉट संख्या जैसी जानकारी को सही-सही दर्ज करना हैं।
6 .रैयत अपनी जमाबंदी रजिस्टर के पेज को खोजें और देखें बटन पर क्लिक करें। लगान से जुड़ी सभी जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
7 .इसके बाद आप ऑनलाइन के दौरान जमीन का लगान जमा कर सकते हैं और लगान का रसीद डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment