यूपी में निकली सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर की बंपर भर्ती

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। जिले में 9 अप्रैल से 19 मई 2025 तक ब्लॉकवार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में एसआईएस इंडिया लिमिटेड (सिक्योरिटी इंडिया सर्विसेज), लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर द्वारा सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर सहित कुल छह पदों पर भर्ती की जाएगी।

बता दें की इस रोजगार मेले का उद्देश्य जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। खास बात यह है कि इसमें हाईस्कूल फेल, पास और पोस्ट ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक मानदंड भी तय किए गए हैं— लंबाई: 162 से 170 सेमी, वजन: 56 से 60 किलोग्राम।

इन पदों के लिए वेतन 15,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये प्रतिमाह तक निर्धारित किया गया है, जो अनुभव और पदानुसार अलग-अलग होगा। भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज़: शैक्षिक प्रमाण पत्र (हाईस्कूल/इंटर/स्नातक आदि), आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही की), निवास प्रमाण पत्र यदि उपलब्ध हो तो अनुभव प्रमाण पत्र होनी चाहिए।

ब्लॉकवार रोजगार मेले की तिथियां:

लखीमपुर 9 अप्रैल को।

बेहजम 11 अप्रैल को।

पलिया 15 अप्रैल, 19 मई को।

गोला 16 और 17 अप्रैल को।

बांकेगंज 19 अप्रैल को।

बिजुआ 21 और 22 अप्रैल को।

फूलबेहड़ 2 और 3 मई को।

नकहा 13 मई को।

मोहम्मदी 14 और 15 मई को।

0 comments:

Post a Comment