राज्य के सभी जिलों से शिक्षामित्रों की अद्यतन जानकारी ऑनलाइन मांगी गई है। हालांकि 56 जिले ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने इस प्रक्रिया में लापरवाही दिखाई है। ऐसे में महानिदेशालय ने इन जिलों को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
महिला शिक्षामित्रों को भी मिलेगा ट्रांसफर का लाभ
इस बार खास ध्यान महिला शिक्षामित्रों पर भी दिया गया है। लगभग 16,500 महिला शिक्षामित्र जो शादी के बाद अपनी ससुराल से दूर, मायके के क्षेत्र में पढ़ाने आ रही थीं, उन्हें भी ट्रांसफर का लाभ मिलेगा। ये शिक्षामित्र लंबे समय से ब्लॉक या जिले में स्थानांतरण का इंतजार कर रही थीं। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान, यानी 20 मई के बाद इनका स्थानांतरण किया जाएगा।
मानदेय को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं
हालांकि शिक्षामित्रों के लिए समायोजन और ट्रांसफर की प्रक्रिया राहत लेकर आ रही है, लेकिन मानदेय बढ़ोतरी या अन्य वित्तीय लाभों पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सरकार की ओर से इस पर विचार-विमर्श जारी है। जल्द ही निर्देश जारी किये जायेंगे।
0 comments:
Post a Comment