विभाग के अनुसार, अब कोई भी व्यक्ति वसुधा केंद्र से भू-अभिलेख पोर्टल से जमीन के दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकता है। इसके लिए प्रति पृष्ठ 20 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसमें स्कैनिंग शुल्क 1.50 रुपये प्रति पेज और प्रिंटिंग शुल्क अतिरिक्त रूप से देय होगा। इसके अलावा जीएसटी और अन्य कर भी लागू होंगे।
इसी तरह, यदि कोई व्यक्ति राजस्व न्यायालय में वाद दायर करना चाहता है, तो उसके लिए 40 रुपये प्रति आवेदन का शुल्क लिया जाएगा। इन नई सेवाओं से न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि लोगों को अनावश्यक दौड़-भाग से भी मुक्ति मिलेगी।
विभिन्न सेवाओं के लिए तय हैं दरें?
LPC के लिए आवेदन: 15 रुपये
SMS अलर्ट सेवा: 10 रुपये प्रति आवेदन
परिमार्जन आवेदन: 30 रुपये प्रति आवेदन
दाखिल-खारिज आवेदन: 40 रुपये प्रति आवेदन
भू-मापी हेतु आवेदन: 40 रुपये प्रति आवेदन
दस्तावेज स्कैनिंग शुल्क: 1.50 रुपये प्रति पेज
पंजी-2 देखने का शुल्क: 10 रुपये प्रति जमाबंदी
पंजी-2 देखने व ऑनलाइन भुगतान का शुल्क: 20 रुपये प्रति जमाबंदी
0 comments:
Post a Comment