लखनऊ में फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका! LDA दे रहा है 2 लाख तक की छूट

लखनऊ: अगर आप लखनऊ में अपना घर लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह वक्त आपके लिए सबसे उपयुक्त है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब LDA की कुछ खास योजनाओं में फ्लैट खरीदने पर 2 लाख रुपए तक की छूट मिल सकेगी।

यह ऑफर प्राधिकरण की खाली पड़ी आवासीय इकाइयों की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर लागू यह विशेष छूट योजना 30 जून 2025 तक मान्य होगी। इसलिए जल्द से जल्द फ्लैट की बुकिंग करें।

कितना मिलेगा फायदा?

45 लाख रुपये तक के फ्लैट पर 1.5 लाख रुपये की छूट। 

45 लाख रुपये से अधिक कीमत के फ्लैट पर 2 लाख रुपये की छूट। 

क्यों लाई गई यह योजना?

LDA ने पिछले साल अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर अक्टूबर में यह छूट योजना शुरू की थी। यह स्कीम शुरू में तीन महीने के लिए थी और बाद में मार्च तक बढ़ाई गई, मगर इसके बावजूद बिक्री में अपेक्षित तेजी नहीं आई। इसी वजह से प्राधिकरण ने अब छूट की सीमा और बढ़ा दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ सकें।

क्या है शर्तें?

फ्लैटों का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा। छूट योजना 30 जून 2025 तक ही मान्य रहेगी। यह छूट चुनी हुई आवासीय योजनाओं पर ही लागू होगी। यदि आप लखनऊ में किफायती दरों पर घर खरीदना चाहते हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें। सीमित समय के इस ऑफर के तहत आप लाखों की बचत कर सकते हैं LDA की वेबसाइट या नजदीकी LDA कार्यालय से आप योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment