न्यूज डेस्क: यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा हैं यहां के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। जिससे योगी सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं। इस संक्रमण को दूर करने के लिए सीएम योगी ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें कई तरह के आदेश दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर नगर, बस्ती, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, बलिया, झांसी, मुरादाबाद एवं वाराणसी में डॉक्टरों की विशेष टीम भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया हैं।
खबर के मुताबिक इन जिलों में कोरोना बेकाबू होता जा रहा हैं। जिसे देखते हुए सीएम योगी ने आदेश दिया है की इन जिलों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर आईएमए तथा नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई जाए। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने की अपील की जाये ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।
0 comments:
Post a Comment