उत्तर प्रदेश में सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकार का बड़ा फैसला

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के कारण मार्च महीने से सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। जिसके कारण पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में स्कूल कब खुल रहे हैं? वैसे अभी तक यूपी की योगी सरकार, केंद्र सरकार की गाइडलाइंस पर ही चलती दिख रही है।
आपको बता दें की केंद्र सरकार की UGC ने सभी कॉलेजों में सितंबर के अंत तक एग्जाम कराने का आदेश दिया गया हैं। साथ ही साथ इसको लेकर गाइडलाईन भी जारी किया गया हैं। योगी सरकार के मंत्री ने बताया की सितंबर के अंत तक यहां कॉलेज संस्थान खोले जा सकते हैं। लेकिन स्कूल खोलने को लेकर अभी केंद्र सरकार के गाइडलाईन का इंतजार कर रहे हैं। 

केंद्र सरकार ने राज्य के अभिभावकों से स्कूल खोलने को लेकर राय मांगी हैं। केंद्र सरकार ने अभिभावकों से पूछा हैं की स्कूल अगस्त, सितंबर या अक्टूबर किस महीने में खोला जाय। हालांकि ज्यादा तर अभिभावक स्कूल को अभी बंद रखना चाहते हैं। वो अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं। केंद्र सरकार बहुत जल्द इसको लेकर कोई गाइडलाईन जारी कर सकता हैं। 

0 comments:

Post a Comment