न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत सी कंपनियां कोरोना वैक्सीन बनाने पर रिसर्च कर रही हैं। कुछ कंपनियां वैक्सीन बनाने के करीब पहुंच गई हैं। इसी बीच वैक्सीन बनाने वाली ग्लोबल वैक्सीन एलायंस ने कोरोना वैक्सीन के कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्लोबल वैक्सीन एलायंस ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की कीमत अधिकतम 40 यूएस डॉलर तक हो सकती है। यानि की भारत के इस वैक्सीन की कीमत 2600 रूपये होगी। हालांकि रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वैक्सीन का निर्माण में लगी ग्लोबल वैक्सीन एलायंस ने बयान जारी कर कहा कि इसकी कीमत अभी तक तय नहीं हो पायी हैं। लेकिन इसकी कीमत लगभग 40 डॉलर हो सकती हैं।
एलायंस के सीईओ सेथ ब्रेकली ने समाचार एजेंसी से कहा की मैं दुनिया के देशों को यह आश्वस्त करना चाहूंगा कि वैक्सीन की कीमत गरीब देशों में कम रहेगी, जबकि अमीर देशों में ज्यादा होगी। बहुत जल्द कीमत को लेकर जानकारी दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment