क्लर्क, ड्राइवर, फार्मासिस्ट की वैकेंसी, पे-स्केल 29,200, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क;  क्लर्क, ड्राइवर, फार्मासिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती को लेकर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी खाद्य एवं औषधि प्रशासन निदेशालय के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार फटाफट आवेदन करें।

पदों का नाम:   पदों की संख्या:

क्लर्क: कुल 08 पद। 

ड्राइवर : कुल 02 पद। 

फार्मासिस्ट : कुल 07 पद।

सहायक रसायनज्ञ : कुल 19 पद।

प्रयोगशाला सहायक : कुल 04 पद।

जूनियर आशुलिपिक: कुल 01 पद।

मल्टी-टास्किंग स्टाफ : कुल 05 पद। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी : कुल 19 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं और स्नातक निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट के द्वारा किया जायेगा।

पे-स्केल: 29,200 रुपये प्रतिमाह।

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 मार्च 2021

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा: 45 वर्ष।

नोटिश के लिए लिंक :

https://www.dfda.goa.gov.in/attachments/article/5/Advertisement-for-Group-C-post-along-with-application-form-and-Syllabus.pdf

0 comments:

Post a Comment