खबर के अनुसार वर्ष 2006 से 2015 की अवधि में नियुक्त शिक्षकों की फोल्डर की जांच की जा रही हैं। इसके लिए विभाग ने वेबसाइट पोर्टल भी जारी किया हैं। साथ ही साथ शिक्षकों को पोर्टल पर अपना दस्तावेज अपडेट करने को कहा हैं। लेकिन अभी तक कई शिक्षकों ने अपना दस्तावेज अपडेट नहीं किया हैं।
बता दें की निगरानी विभाग की जांच से गया जिले के शिक्षकों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 872 शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया गया है। इन शिक्षकों को जल्द से जल्द फोल्डर जमा करने को कहा गया हैं।
गया में 872 शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, लिस्ट हुआ जारी।
डोभी में 5
आमस में 2
गुरारू में 7
गुरुआ में 4
कोंच में 34
मानपुर में 2
मोहनपुर में 4
मोहड़ा में 6
परैया प्रखंड में 6
बांकेबाजार में 1
बेलागंज में 13
बोधगया में 18
डुमरिया में 123
फतेहपुर में 184
नगर निगम में 209
इमामगंज में 26
टिकारी प्रखंड में 39
खिजरसराय में 11
शेरघाटी प्रखंड में 37
टनकुप्पा प्रखंड में 16
वजीरगंज प्रखंड में 120
नीमचक बथानी में 5
0 comments:
Post a Comment