छठ पर दरभंगा आने का विमान किराया 14 हजार के पार, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: छठ के मौके पर अगर आप फ्लाइट से दरभंगा आना चाहते हैं तो आपको महंगी एयर टिकट लेनी पड़ेगी। क्यों की टिकटों की लगातार हो रही बुकिंग के कारण मुंबई से दरभंगा का फ्लाइट किराया 14 हजार के पार पहुंच गया हैं।

वहीं दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता से दरभंगा आने का किराया महंगा हो गया हैं। हलांकि एयर टिमट महंगा होने के बावजूद टिकटों की बुकिंग तेजी के साथ हो रही हैं। इस रूट पर स्पाइसजेट एयरलाइन्स और इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट का संचालन कर रही हैं। 

छठ पर दरभंगा आने का विमान किराया 14 हजार के पार, देखें लिस्ट?

मुंबई से दरभंगा का विमान किराया : 14343 रुपया तक। 

दिल्ली से दरभंगा का विमान किराया : 11153 रुपया तक। 

हैदराबाद से दरभंगा का विमान किराया : 9808 रुपया तक। 

बेंगलुरु से दरभंगा का विमान किराया : 8219 रुपया तक।

कोलकाता से दरभंगा का विमान किराया : 5544 रुपया तक।

यहां करें एयर टिकट बुक : https://www.makemytrip.com/

0 comments:

Post a Comment