T20 World Cup : न्यूजीलैंड से भी हारा भारत, बल्लेबाजी-गेंदबाजी फिर फ्लॉप

खेल समाचार: क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुबई से एक और बुरी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से 10 विकेट से हारने के बाद भारत न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार गया हैं। एक बार फिर इंडिया टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी फ्लॉप रही हैं।

खबर के अनुसार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। रोहित, राहुल, कोहली, पंत किसी का भी बल्ला नहीं चला और पूरी टीम 20 ओवर में महज 110 रन ही बना सकी। 

इसके बाद भारत का गेंदबाजी भी फ्लॉप रहा हैं और न्यूजीलैंड की टीम ने महज 2 विकेट खोकर 14.3 ओवर में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। भारत की इस हार से सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई हैं। जबकि न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत मानी जा रही हैं।

आपको बता दें की इस मैच में इशान किशन ने महज 4 रन बनाए। जबकि केएल राहुल भी 18 रन और रोहित शर्मा मात्र 14 ही रन बना सके। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी 9 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत भी 19 गेंद में 12 रन ही बना सके।

0 comments:

Post a Comment