जबलपुर : हाईकोर्ट में ग्रुप डी के 700 पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं-10वीं पास

न्यूज डेस्क: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ग्रुप डी के 700 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो आप 30 नवंबर तक आवेदन को पूरा कर लें। क्यों की इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

खबर के अनुसार इन पदों पर पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर थी जिसे बढ़ाकर अब 30 नवंबर कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार 30 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

किन पदों पर होगी भर्ती : इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चालक, भृत्य, चौकीदार, जलवाहक, माली व स्वीपर के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। 

योग्यता : भृत्य, चौकीदार, जलवाहक, माली व स्वीपर के लिए योग्यता 8वीं पास, जबकि चालक के लिए योग्यता 10वीं पास निर्धारित किया गया हैं। 

आयु सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और महिला को आयु में छूट मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। 

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 216.70 रुपए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 116.70 रुपए हैं।

आधिकारिक वेबसाइट : https://mphc.gov.in/

नौकरी करने का स्थान : मध्य प्रदेश।

0 comments:

Post a Comment