क्रिस गेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे गेंदबाजों की एक भी नहीं चली। गेल ने टीम अबु धाबी की ओर से खेलते हुए बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक ठोका। इस दौरान गेल में पांच छक्के और तीन चौके भी मारे और गेंदबाजों की हवा निकाल दी।
आपको बता दें की गेल ने महज 23 गेंदों में नाबाद 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। क्रिस गेल की तूफानी पारी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की उन्होंने छक्के-चौकों से ही 42 रन बना डाले। उनकी इस पारी ने टीम को काफी मजबूती दी।
हालांकि क्रिस गेल की तूफानी पारी के बावजूद उनकी टीम जीत नहीं सकी। लेकिन क्रिस गेल ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को एकबार फिर बताया की वहीं द यूनिवर्स बॉस हैं और उनकी बल्लेबाजी करने का स्टाइल आज भी कायम हैं।
0 comments:
Post a Comment