रेड जोन में पहुंचा पटना, मुजफ्फरपुर, गया की हवा, बढ़ रही बीमारियां

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया की हवा रेड जोन में पहुंच गई हैं। जिसके कारण इन शहरों में सांस से संबंधित बीमारियां बढ़ती जा रही हैं।

सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में वायु प्रदूषण का स्तर 367 एक्यूआइ दर्ज किया गया हैं। वहीं  गया में वायु प्रदूषण का स्तर 212 दर्ज किया गया हैं। जबकि पटना में वायु प्रदूषण का स्तर 348 एक्यूआइ पहुंच चूका हैं।

आपको बता दें की बिहार के इन शहरों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही हैं। इस प्रदूषण के कारण सांस से संबंधित बीमारियां भी बढ़ रही हैं। खास कर बुजुर्गों और बच्चों को इससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।

सदर अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डा.सीके दास ने आम लोगों से अपील है कि वह मास्क का उपयोग करें। बिहार के इन शहरों में वायु प्रदूषण को रोकना बहुत ज़रूरी हैं। सरकार को शराबबंदी की तरह ही कोई बड़ा अभियान चलाना होगा।

0 comments:

Post a Comment