नए नियमानुसार आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका का चयन अब इंटरव्यू और मेधा सूची के आधार पर होगा। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया हैं। विभाग के अनुसार इन पदों पर चयन के लिए अब आमसभा की जरूरत नहीं होगी।
आपको बता दें की बिहार आंगनबाड़ी में सेविका- सहायिका के पदों पर भर्ती को लेकर धांधली की शिकायतें मिलती हैं। इसी को देखते हुए विभाग ने ये फैसला लिया हैं की आमसभा की भूमिका को खत्म कर अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट को बनायाजायेगा।
विभागीय मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सेविका- सहायिका के पदों पर पर धांधली खत्म करने के लिए आमसभा को खत्म किया गया हैं। अन्य नियमानुसार अंक के आधार पर मेरिट तैयार किया जायेगा फिर इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा। बता दें की इसी नियमानुसार राज्य में पांच हजार सेविका- सहायिका की भर्ती की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment