खबर के अनुसार बाढ़ में बिजलीघर की क्षमता 3300 मेगावाट है। यहां दो यूनिटों से 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा हैं। यहां तीन बिजली इकाई बनाई जाएगी। इसकी पहली यूनिट का आज सीएम नीतीश कुमार के द्वारा लोकार्पण किया जायेगा।
आपको बता दें की बरौनी बिजली घर को राज्य सरकार ने साल 2018 में एनटीपीसी के हवाले कर दिया था। इसके बाद से यहां 110 मेगावाट की दो यूनिट और 250 मेगावाट की एक यूनिट चालू है। आज नीतीश जिस यूनिट को लोकार्पण करेंगे वहां से 250 मेगावाट बिजली उत्पादित हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बिजली को लेकर नीतीश सरकार के अहम प्रयासों के कारण बिहार में बिजली की व्यवस्था बेहतर हुई हैं। आने वाले दिनों में बिहार को बहुत जल्द बिजली की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment