बिहार और यूपी के बीच सात गांवों की होगी अदला-बदली, जानिए कारण

न्यूज डेस्क: बिहार और यूपी में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार और यूपी के सात गांवों की अदला बदली करने की तैयारी चल रही हैं। इसको लेकर यूपी सरकार और बिहार सरकार प्रस्ताव तैयार कर रही हैं।

खबर के अनुसार बहुत जल्द इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा। इसके बाद केंद्र की अनुमति से गांवों की अदला-बदली करने की सभी प्रक्रिया को पूरी की जाएगी। इसको लेकर तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने डीएम को प्रस्ताव तैयार करने को कहा हैं। 

आपको बता दें की पिपरासी प्रखंड का बैरी स्थान, मंझरिया, मझरिया खास, श्रीपतनगर, नैनहा, भैसही और कतकी गांव में जाने के लिए प्रशासन को यूपी होकर जाना पड़ता हैं। जिसके कारण बाढ़ व अन्य आपदा के समय लोगों की सहायता में  प्रशासन को काफी दिक्कत होती हैं।

यहीं हाल यूपी के कुशीनगर जिले के मरछहवा, नरसिंहपुर, शिवपुर, बालगोविंद, बसंतपुर, हरिहरपुर और नरैनापुर गांव का है। ये गांव बिहार के बगहा पुलिस स्टेशन से सटे हैं। लेकिन यहां यूपी प्रशासन को जाने के लिए बिहार की सीमा में जाना पड़ता हैं। इससे प्रशासन को काफी परेशानी होती हैं।

0 comments:

Post a Comment