पटना, भागलपुर, नालंदा सहित 21 जिलों में मिले कोरोना के 158 संक्रमित, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भागलपुर, नालंदा सहित 21 जिलों में कोरोना के 158 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसकी पुष्टि बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई हैं।

खबर के अनुसार पटना में कोरोना के 105 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि गया जिले में कोरोना के 5 नए मामले सामने आये हैं। वहीं बक्सर में 2, जमुई में 6, जहानाबाद में 5, मुंगेर में 9, नालंदा में 3, रोहतास में 5 और सारण में कोरोना के 2 नए संक्रमित मिले हैं। 

आपको बता दें की भागलपुर, बेगूसराय, वैशाली, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, मधेपुरा, लखीसराय, किशनगंज, गोपालगंज, दरभंगा, अररिया में कोरोना के एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसतरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 488 हो गई हैं। 

राज्य में विगत 24 घंटे में कुल 1,74,739 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई हैं। जिसमे 158 पॉज़िटिव मामले मिले। इस दौरान पहले से कोरोना संक्रमित 3 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। बिहार में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment