खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर यूपी में कोरोना संक्रमण के 251 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी हैं। पिछले पांच दिनों के अंदर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या छह गुना बढ़ा हैं।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 61 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि लखनऊ में 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। वहीं गाजियाबाद में 34, मथुरा में 13, मेरठ और प्रयागराज में 11-11 कोरोना के नए केस मिले हैं।
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने सख्ती शुरू कर दी हैं। लोगों को घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही साथ सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट रहने के लिए कहा गया हैं।
0 comments:
Post a Comment