लखनऊ : यूपी में फिर बनेगी योगी सरकार, सर्वे में बड़ा खुलासा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में पांच जनवरी को विधानसभा चुनाव की घोषण हो सकती हैं। इस घोषणा से पहले एबीपी-सी वोटर की ओर से किये गए सर्वे में ये खुलासा हुआ हैं की यूपी में एकबार फिर योगी सरकार बन सकती हैं। 

खबर के अनुसार एबीपी-सी वोटर की ओर से किये गए सर्वे में  49 फीसदी लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एकबार फिर से भाजपा सत्ता में वापसी कर सकती है। वहीं इस सर्वे के दौरान 30 प्रतिशत लोग सपा के पक्ष में दिखाई दिए। जबकि 8 फीसदी लोग मायावती और 6 फीसदी लोग कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दिए। 

इस सर्वे से एक बात तो साफ है की इस बार यूपी विधानसभा में भाजपा को सपा से जबरदस्त टक्कर मिलने वाली हैं। बता दें की एबीपी-सी वोटर के सर्वे में जनता की राय में भले ही भाजपा पहले नंबर पर है, लेकिन सपा भी कमजोर दिखाई नहीं दे रही हैं।

आपको बता दें की यह सर्वे एबीपी-सी वोटर की ओर से 29 दिसंबर को जनता की राय द्वारा बनाई गई हैं। इससे पहले 23 दिसंबर को जब जनता से राय ली गई तो करीब 48 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी जबकि 31 प्रतिशत लोगों ने समाजवादी पार्टी का नाम लिया था।

0 comments:

Post a Comment