पटना में 200 से अधिक कौवों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में 200 से अधिक कौवों की अचानक मौत से हड़कंप मच गया हैं तथा पशु पालन विभाग को बर्ड फ्लू की आशंका नजर आ रही हैं। इसी को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार गुरूवार को पटना के नौबतपुर प्रखंड के एक गांव में अचानक से लगभग 200 कौवों की मौत हुई हैं। मौत की खबर के बाद मेडिकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इसकी जांच शुरू कर दी हैं ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके।  

बता दें की अचानक इतनी बड़ी संख्या में कौवों की मौत से इलाकों में हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं मेडिकल की टीम बर्ड फ्लू की आशंका जता रही हैं। हालांकि अभी तक इसकी स्थिति साफ नहीं हुई हैं। लेकिन बहुत स्थिति साफ हो जाएगी। 

कौवे के मौत की सूचना मिलने के बाद प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ कन्हैया कुमार अपने तीन सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया है कि 24 घंटे के अंदर इतनी बड़ी संख्या में पक्षी की मौत कुछ बड़े कारण हो सकते हैं। इसकी बजह बर्ड फ्लू भी हो सकती हैं। फिहाल मरे हुए कौवे के सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा गया हैं।

0 comments:

Post a Comment