खबर के अनुसार गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि प्रस्ताव को मंजूरी दी गई हैं। इससे राज्य में पंचायत चुनाव होने का रास्ता साफ हो गया हैं। हालांकि सरकार के द्वारा इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया हैं।
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा कि झारखंड कैबिनेट की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हरी झंडी दी गई हैं। इसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जायेगी। वहीं इस प्रस्ताव को गर्वनर और राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जायेगा।
बता दें की गर्वनर और राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद राज्य के सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराये जाएंगे। आपको बता दें की झारखंड में पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में होना था। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इस चुनाव को टाल दिया गया था।
0 comments:
Post a Comment