पटना जिले के इन 64 पंचायतों में हर दिन कचरा उठाने आएगी गाड़ी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शहर के बाद अब पटना के पंचायतों में भी गांव-गांव कचरा उठाने के लिए गाड़ी आएगी। पहले चरण में जिले के 64 पंचायतों में ये व्यवस्था शुरू होने वाली हैं।

खबर के अनुसार पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं। गांवों को स्वच्छ रखने के लिए अगले सप्ताह से पटना के 64 पंचायतों में कचरा उठाने वाली गाड़ी आएगी।

बता दें की पहले चरण में पटना के  बिहटा, बेलछी, दनियावा, धनरूआ, दुल्हिन बाजार, दानापुर, फतुहा, रूपसपुर, मनेर, पालीगंज पंडारक, अथमलगोला, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, मोकामा, नौबतपुर, पटना सदर, फुलवारीशरीफ, पुनपुन और संपतचक में ये व्यवस्था शुरू होगी।

इन पंचायतों में कचरा उठाने के लिए एक-एक ई-रिक्सा का प्रबंधन किया गया हैं। साथ ही साथ कर्मचारी भी बहाल किये गए हैं। ये कर्मचारी गांव में घूम घम कर कचरा उठाव करेंगे। शहरों की तरह की ये व्यवस्था पटना जिले के गांवों में भी लागू होगी।

0 comments:

Post a Comment