लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, वाराणसी में जमीन खरीदते समय करें 7 काम, नहीं होगा धोखा।
1 .लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, वाराणसी में अगर आप जमीन खरीद रहें हैं तो आप आंख बंद करके किसी पर विश्वास ना करें और सबसे पहले जमीन मालिक की पहचान करें।
2 .जमीन मालिक से आप जमीन का पुराना रजिस्ट्री पेपर मांगे और उसकी जांच रजिस्ट्री कार्यालय में जाकर आवश्य करें।
3 .इसके बाद आप यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आप जमीन की पूरी डिटेल्स निकालें और ध्यान दें की रजिस्ट्री पेपर के साथ ये मैच करता हैं या नहीं।
4 .बता दें की एक जमीन का एक से अधिक मालिक हो सकता हैं। इसलिए जमीन खरीद के दौरान इस बात का आवश्य ध्यान रखें।
5 .जमीन पर कोई विवाद या फिर कोई केस हैं इसकी जानकारी के लिए आप वकील से सलाह ले सकते हैं।
6 .जमीन के सत्यापन करने के बाद आप जमीन की नापी सरकारी अमीन से कराये।
7 .इसके बाद आप जमीन का एग्रीमेंट कराये और फिर ऑनलाइन या चेक के द्वारा ही पैसा दें।
0 comments:
Post a Comment