इंग्लैंड को हराने के बाद भारत आ रही वेस्टइंडीज की टीम, देखें शेड्यूल

खेल समाचार: इंग्लैंड को हराने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 खेलने के लिए भारत आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कायरन पोलार्ड की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी हैं और अब भारत से टक्कर के लिए टीम तैयार हैं।

वहीं रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम भी वेस्टइंडीज को धूल चटाने के लिए तैयार बैठी हैं। बता दें की 6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच अहमदाबाद में खेला जायेगा। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने भारत में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई। 

पोलार्ड ने इंग्लैंड को हराने के बाद कहा है की हमारे पास टी-20 और वनडे फॉर्मेट के कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हमने नए टैलेंट खोजे हैं। हमारी टीम भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।

वनडे सीरीज का शेड्यूल। 

6 फरवरी 2022 :  पहला वनडे, अहमदाबाद। 

9 फरवरी 2022 : दूसरा वनडे, अहमदाबाद। 

11 फरवरी 2022 : तीसरा वनडे, अहमदाबाद। 

टी20 सीरीज का शेड्यूल। 

16 फरवरी 2022 : पहला टी20, कोलकाता। 

18 फरवरी 2022 : दूसरा टी20, कोलकाता। 

20 फरवरी 2022 : तीसरा टी20, कोलकाता। 

0 comments:

Post a Comment