पटना, पूर्णिया, नालंदा सहित सभी जिलों में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, पूर्णिया, नालंदा सहित सभी जिलों में सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। आज सीएम नीतीश कुमार स्कूल-कॉलेज खोलने का ऐलान कर सकते हैं।

खबर के अनुसार बिहार में आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाइन के नियमों के तहत स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला भी किया जायेगा। 

दरअसल राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई हैं तथा प्रतिदिन एक हजार से भी कम कोरोना केस मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार स्कूल, कॉलेज खोलने का आदेश दे सकती हैं। साथ ही साथ नाइट कर्फ्यू में भी ढील मिल सकती हैं।

बता दें की शिक्षा विभाग और शैक्षणिक संस्थानों से भी स्कूल-कॉलेज खोले जाने पर अपनी सहमति दे दी हैं। वहीं स्कूल-कॉलेज खोलने पर विभाग ने भी अपना विचार रख दिया है। लेकिन अंतिम फैसला आज सीएमजी की बैठक में ही लिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment