पटना, भागलपुर, बेगूसराय सहित इन जिलों के किसानों को मुआवजा देगी सरकार

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भागलपुर, बेगूसराय सहित किसी भी जिले में खेती करने वाले किसानों को बारिश और ओले से अगर फसल खराब हुए हैं तो उन किसानों को मुआवजा दिया जायेगा। 

खबर के अनुसार कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को हफ्तेभर में जिलों से रिपोर्ट तलब किया है। अधिकारी एक सप्ताह के अंदर कृषि विभाग को ये रिपोर्ट देंगे की बारिश, आंधी और ओले से किसानों को कितना नुकसान हुआ हैं।

बता दें की बिहार के पटना, भागलपुर, बेगूसराय पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, कटिहार, औरंगाबाद, खगडिय़ा और वैशाली जिले में ओले गिरने से किसानों की फसल सबसे ज्यादा खराब हुई हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं। 

बारिश और ओले के कारण तेलहनी, दलहनी और आलू के फसलों की सबसे ज्यादा बर्बादी हुई हैं। कृषि विभाग को राज्य के अलग-अलग जिलों से सरसों, राई, चना, मसूर, मटर, आलू और सब्जियों की बर्बादी होने की खराब मिली हैं। इन सभी का आकलन करने के बाद किसानों को मुआवजा दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment